Business News

12वें गैट्सबाय क्रिएटिव अवार्ड्स के प्राप्तिकर्ताओं का फैसला

Business Wire India
मैंडम कॉर्पोरेशन (मुख्‍यालय : ओसाका) (टोक्‍यो :4917) ने शनिवार,10 मार्च को शिबुया, टोक्‍यो में 12वें गैट्सबाय क्रिएटिव अवार्ड्स के लिए फाइनल जजिंग का आयोजन किया। यह पुरस्‍कार एशिया में विद्यार्थियों के रचनात्‍मक कार्य को सम्‍मानित करने के लिए सबसे बड़े पुरस्‍कारों में से एक हैं।
एशिया में 12 देशों एवं क्षेत्रों में विद्यार्थियों द्वारा कुल 2,333 परियोजनायें जमा कराई गईं। प्रत्‍येक श्रेणी के फाइनलिस्‍ट एकसाथ आये, उन्‍होंने एक-दूसरेको रचनात्‍मक प्रेरणा प्रदान की और उनके बीच काफी गहन आदान-प्रदान हुआ, प्रत्‍येक क्षेत्र में जजेस के विशेषज्ञ पैनल ने जिसमें टेरी इटो भी शामिल थे, ने सात प्रायोजित श्रेणियों में नंबर 1 स्‍टूडेंट क्रिएटर का चुनाव किया, दर्शकों के वोटों पर भी विचार किया। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें - https://award.gatsby.jp/12/।

इस प्रेस वि‍ज्ञप्ति में मल्‍टीमीडिया की सुविधा है। पूरी विज्ञप्ति यहां देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20180320005759/en/ 

Group photograph of the finalists and judges. (Photo: Business Wire)
Group photograph of the finalists and judges. (Photo: Business Wire)

फाइनलिस्‍टों एवं जजेस की ग्रुप तस्‍वीर (फोटो : बिजनेस वायर)
 
12वें गैट्सबाय क्रिएटिव अवार्ड्स
"गैट्सबाय", एक मेंस ग्रूमिंग ब्रांड जिसकी एशियाई देशों में सुदृढ़ उपस्थिति है, द्वारा आयोजित गैट्सबाय क्रिएटिव अवार्ड्स को शुरुआत में 2006 में  "गैट्स बाय स्‍टूडेंट सीएम अवार्ड्स " के तौर पर आरंभ किया गया था। कंपनी की इच्‍छा विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा फोरम उपलब्‍ध कराना था जहां वे अपने रचनात्‍मक हुनर का प्रदर्शन कर सकें। अपने 12वें वर्ष में, इस कार्यक्रम में एशिया के 12 अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया और इसे अपने इतिहास में सबसे बड़ा कार्यक्रम बनाया।

प्रत्‍येक श्रेणी में विजेता
वाणिज्यिक : इस्‍लाम लुथ्‍फी सैयाफुल (इंडोनेशिया)
कला : लेउंग जे यान (हांग कांग)
नृत्‍य : ताकुमी कुवाहारा (जापान)
संगीत : रेन शिमोनगेन (जापान)
फैशन : आया सैटो (जापान)
स्‍मार्ट फोन : हाजुमी सुचिया (जापान)
हेयर स्‍टाइल : रयो मासुओका (जापान)

जजेस
टेरी इटो : निर्देशक, टीवी निर्माता, टीवी पर्सनैलिटी क्रिटिक,लेखक, कलाकार
टेटसुया चिहारा : मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, लेमनलाइफ कंपनी लिमिटेड
करिस्‍मा कंटारो : सीईओ, एनामली इंक.
यूसुके नाकागावा : अध्‍यक्ष, एसोबीसिस्‍टम कंपनी लिमिटेड
सारा : मॉडल
युको सुगामोटो : युकोसू के नाम से विख्‍यात : टेलीविजन पर्सनैलिटी
ताकुमा मातसुमोटो : प्रबंधक, एक्रॉसग्रैंड एक्‍स
काजुमा टाडा : एक्रॉस, ओमोटेसैंडो शॉप में स्‍टाइलिस्‍ट
फुमिया योशिनॉची : फैशनसैन्‍प में वरिष्‍ठ संपादक
शिंजी मियुरा : मेंस हेयर फैशन मीडिया, चोकी चोकी के मुख्‍य संपादक

टेरी इटो की प्रतिक्रियायें
मैं गैट्सबाय क्रिएटिव अवार्ड्स में हिस्‍सा लेकर बहुत उत्‍साहित और खुश था। 2020 में टोक्‍यो में ओलंपिक्‍स का आयोजन हो रहा है। ये टोक्‍यो ओलंपिक्‍स पुरानी पीढ़ी के रचनात्‍मक उत्‍पाद हैं लेकिन चमकने के लिए आपका नंबर 2021 से आयेगा। टोक्‍यो, जापान और पूरी दुनिया भर में आगे बढ़ने के लिए हर संभव चीज करें।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20180320005759/en/
 
मल्‍टीमीडिया उपलब्‍ध है : https://www.businesswire.com/news/home/20180320005759/en/

संपर्क :
मैन्‍डम कॉर्पोरेशन
कोशिरो ओमोडा, +81-6-6767-5013
जीबी मार्केटिंग मुख्‍यालय
संचार रणनीति विभाग
omoda-k@mandom.co.jp 

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।